शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 131.52 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 131.52 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 131.52 अंक की बढ़त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 15, 2018 10:52 am IST

मुंबई। आईटी और फार्मा शेयर्स में खरीददारी के कारण भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को रौनक लौटती हुई नजर आई। इन शेयर्स में खरीददारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स आज 131.52 अंक ऊपर चढ़कर 34865.10 पर बंद हुआ। निफ्टी 40 अंक बढ़कर 10,512.50 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सोमवार को एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी रहीजबकि आईटीसी, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, RIL और एचडीएफसी बैंक में बढ़त रही।

यह भी पढ़ें : सामुदायिक भवन का उपयोग हो रहा था भाजपा के प्रचार के लिए, निर्वाचन आयोग ने मारा छापा

बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की मजबूती आई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57% बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में डॉ रेड्डी लैब्स, सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी, बीपीसीएल रहे जबकि टॉप लूजर्स में एचयूएल, एचपीसीएल, गेल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में