Stock Split: 200 रुपये से कम के शेयर ने 81 दिन तक बनाए रखा अपर सर्किट, अब होगा शेयर बंटवारा

Stock Split: 200 रुपये से कम के शेयर ने 81 दिन तक बनाए रखा अपर सर्किट, अब होगा शेयर बंटवारा

(Stock Split, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 6, 2025 / 06:04 PM IST
Published Date: May 6, 2025 6:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में पिछले 81 दिनों से अपर सर्किट लगा है।
  • कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में 1 साल में 700% की तेजी आई है।
  • कंपनी ने 21 मई 2025 को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की है।

Stock Split: पिछले 81 दिनों से लगातार कोलाब प्लेटफॉर्म्स (Colab Platforms) के शेयर अपर सर्किट में है। लेकिन अब यह कंपनी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मई 2025 घोषित की है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप लगभग 1500 करोड़ रुपये है।

कोलाब प्लेटफॉर्म्स शेयर में बड़ी तेजी

बीते एक वर्ष में कोलाब प्लेटफॉर्म्स के स्टॉक में करीब 700% की उछाल आई है। हाल ही में कंपनी के शेयरों में 2% अपर सर्किट लगा, जिसके बाद शेयर की कीमत 146.50 रुपये पर पहुंच गई। तीन महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 200% की तेजी देखने को मिली है और 2025 में 374% की बढ़त आई है। इस बढ़ोतरी की वजह से कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

पिछले 5 सालों में जबरदस्त रिटर्न

कोलाब प्लेटफॉर्म्स ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 7200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में केवल 46% की उछाल आई। इस अद्भुत रिटर्न की वजह से कंपनी का स्टॉक शेयर मार्केट में काफी चर्चा में आ गया है।

कंपनी का दूसरी बार स्टॉक स्प्लिट

बता दें कि, कोलाब प्लेटफॉर्म्स का यह दूसरा स्टॉक स्प्लिट है। इससे पहले मार्च 2024 में कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवार किया था। जिसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये से घटकर 1 रुपये हो गई थी। अब एक बार और बंटवारे से कंपनी के शेयरों की कीमत और सुलभ हो जाएगी, जिससे निवेशकों को लाभ हो सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में