प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभों के निलंबन से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर असर पड़ेगा: पीएचडीसीसीआई

प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभों के निलंबन से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर असर पड़ेगा: पीएचडीसीसीआई

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) उद्योग संगठन पीएचडीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि आवंटन प्रक्रिया में बदलावों की वजह से विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभ दिए जाने पर अस्थायी रोक से निर्यातक समुदाय के विश्वास पर थोड़ा असर पड़ेगा।

संगठन ने कहा कि निर्यातक मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एमईआईएस), सर्विसेज एक्सपोर्ट्स फ्रॉम इंडिया स्कीम (एसईआईएस), निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों की छूट (आरओडीटीईपी) और अन्य से महामारी के दौरान अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल समाचार की उम्मीद कर रहे थे।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, ‘इन लाभों के वितरण पर अस्थायी रोक से उनके विश्वास पर थोड़ा असर पड़ेगा। इस समय निर्यात में सुधार हो रहा है और दो अंकों में वृद्धि हो रही है। इसलिए इस समय लाभों की जल्द घोषणा से निर्यातकों में विश्वास का निर्माण होगा।’

गौरतलब है कि वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आवंटन प्रक्रिया में बदलावों की वजह से विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभ दिए जाने पर अस्थायी रुप से रोक लगा दी जाएगी।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर