भारत बनेगा इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा हब.. 1.26 अरब डॉलर निवेश करेगी सुजुकी

गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरियों के विनिर्माण के लिए 10,445 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सुजुकी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) 2026 तक गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) तथा बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

पढ़ें- नशे में चूर लड़की ने कांच के ग्लास को सेक्स टॉय के जैसे कर लिया इस्तेमाल.. 4 सालों से प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा

कंपनी ने इस बारे में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

पढ़ें- लड़की के हैं दो प्राइवेट पार्ट.. बोलीं- सेक्स के दौरान मिलता है चर्म सुख..पार्टनर की लग जाती है ‘लॉटरी’

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, ‘‘इस करार पर नयी दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।’’

पढ़ें- ‘घर लेकर जाता था पास्ता और बिस्तर गर्म करके आता था’.. मां की सहेली के साथ सेक्स करते थे शिवम शर्मा

मंच को संबोधित करते हुए एसएमसी के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, ‘‘सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है। हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे।’’

पढ़ें- कौन-कौन से राशि वाले सेक्स में क्या-क्या करते हैं पसंद, जानिए कैसी होती है इनकी सेक्स ड्राइव

एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. 2026 तक एसएमसी के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

पढ़ें- देश में कोरोना के 1,761 नए केस, 2 सालों में सबसे कम दर्ज किए गए रोजाना के मामले

समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लि. 2025 तक वाहन रिसाइक्लिंग संयंत्र के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी।