टाटा कॉफी को वियतनाम में अपनी अनुषंगी कंपनी की क्षमता विस्तार के लिए निदेशक मंडल से मिली मंजूरी
टाटा कॉफी को वियतनाम में अपनी अनुषंगी कंपनी की क्षमता विस्तार के लिए निदेशक मंडल से मिली मंजूरी
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) टाटा कॉफी को वियतनाम स्थित अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का क्षमता विस्तार करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल ने वियतनाम में अतिरिक्त 5,500 टन ‘फ्रीज-ड्राय कॉफी’ सुविधा की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
टाटा कॉफी के अनुसार, अतिरिक्त क्षमता के लिए 5.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) का निवेश किया जाएगा। यह धनराशि आंतरिक संचय और बैंक वित्तपोषण से प्राप्त की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि टाटा कॉफी की वियतनाम कंपनी की मौजूदा क्षमता करीब 5,000 टन है। कुल क्षमता का करीब 96 प्रतिशत उपयोग में है।
भाषा
निहारिका
निहारिका

Facebook



