टाटा कम्युनिकेशंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13 प्रतिशत घटकर 333 करोड़ रुपये पर

टाटा कम्युनिकेशंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13 प्रतिशत घटकर 333 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 08:07 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 12.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह गिरावट वॉयस समाधान और डेटा सेवाओं से आमदनी में गिरावट के कारण आई है।

टाटा कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 332.84 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 381.69 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में डेटा सेवाओं से इसकी आय 20 प्रतिशत बढ़कर 4,694 करोड़ रुपये हो गई।

पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन आमदनी 18.1 प्रतिशत बढ़कर 5,633.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,771.3 करोड़ रुपये थी।

टाटा कम्युनिकेशंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कबीर अहमद शाकिर ने कहा, “हमारी वित्तीय सूझबूझ ने जून तिमाही में लाभदायक वृद्धि और मार्जिन विस्तार प्रदान किया है।”

टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायण ने कहा, “हम बाजार अवसरों के बारे में आशावादी बने हुए हैं। हम अपने मध्यम अवधि के वृद्धि लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपनी क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय