टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें क्या है कीमत

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की अल्ट्रोज सीएनजी मॉडलः Tata Motors launches Ultroz CNG model, will get these special features

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 03:06 PM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 04:13 PM IST

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण पेश किया। इसके शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि अल्ट्रोज आईसीएनजी 7.55 लाख रुपये और 10.55 लाख रुपये (शोरूम कीमत) के बीच छह संस्करणों में उपलब्ध होगी।

Read More : G20 Summit : जम्मू-कश्मीर जी20 बैठक आयोजित, सार्वजनिक जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा 

बयान के मुताबिक, यह गाड़ी ‘ट्विन-सिलेंडर’ सीएनजी तकनीक और अन्य उन्नत सुविधाओं जैसे वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर से लैस है। कंपनी ने कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है।

Read More : मौसम ने ली करवट, नौतपे में प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, गर्मी की आफत से मिलेगी राहत 

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ग्राहक किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव चाहते हैं और वह सीएनजी की व्यापक उपलब्धता के कारण इस वैकल्पिक ईंधन को चुन रहे हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा था।