टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत घटकर 4,003 करोड़ रुपये पर

टाटा मोटर्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत घटकर 4,003 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 05:28 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 05:28 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62.2 प्रतिशत गिरकर 4,003 करोड़ रुपये रह गया। विभिन्न वाहन खंडों की बिक्री घटने और जेएलआर इकाई के लाभ में कमी आने से शुद्ध लाभ घटा है।

टाटा समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,587 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,04,407 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,07,102 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका प्रदर्शन सभी व्यवसाय खंडों की बिक्री मात्रा में गिरावट और मुख्य रूप से जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) की लाभप्रदता में गिरावट से प्रभावित हुआ है।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड (टीएमएफएल) के टाटा कैपिटल लिमिटेड में विलय होने के बाद कंपनी को मिले शेयरों का मूल्य बिक्री मूल्य से अधिक रहने पर 4,975 करोड़ रुपये के लाभ के रूप में बही-खाते में दर्ज किया गया है।

भाषा प्रेम योगेश प्रेम रमण

रमण