नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक परिवहन समाधान प्रदाता वर्टेलो के साथ साझेदारी की है।
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, दोनों कंपनियों ने संपूर्ण टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन खंड पर लागू आकर्षक ‘लीज’ (किराये पर) समाधान पेश करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन प्रभाग के उपाध्यक्ष राजेश कौल ने कहा कि वर्टेलो के साथ यह साझेदारी इलेक्ट्रिक परिवहन को लोकतांत्रिक बनाने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सुनिश्चित करती है कि सभी ग्राहकों की पर्यावरण अनुकूल परिवहन समाधानों तक पहुंच हो..जिससे कंपनी के उन्नत इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों तक व्यापक पहुंच संभव हो सके।
वर्टेलो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप गंभीर ने कहा कि इस साझेदारी से बस, ट्रक और मिनी ट्रक सहित इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की एक विस्तृत शृंखला में ईवी अपनाने में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा, “यह साझेदारी ‘कस्टम लीजिंग’ समाधान की सुविधा प्रदान करेगी …एक स्थायी परिवेश का निर्माण करेगी जो वाणिज्यिक बेड़े के संचालकों के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन को स्वाभाविक विकल्प बनाती है।”
भाषा निहारिका अजय अनुराग
अनुराग