टाटा पावर की पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

टाटा पावर की पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

टाटा पावर की पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: July 7, 2022 8:35 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) टाटा पावर की अगले पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी की मंशा इस दौरान अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को 30,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की है। इसमें से आधा उत्पादन स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से हासिल किया जाएगा।

फिलहाल टाटा पावर की उत्पादन क्षमता 13,500 मेगावॉट है। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का हिस्सा 34 प्रतिशत है।

टाटा पावर के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कंपनी की वार्षिक आमसभा में कहा कि हमारी योजना अगले पांच साल में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। वह एक शेयरधारक के कंपनी की भविष्य की योजना पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

 ⁠

अपने संबोधन में चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा पावर की योजना 2026-27 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 30,000 मेगावॉट तक पहुंचाने की है। अभी यह 13,500 मेगावॉट है। इसके अलावा 2027 तक कंपनी का स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाएगा, जो अभी 34 प्रतिशत है। इसे 2030 तक 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि कंपनी का चालू वित्त वर्ष में कुल मिलाकर 14,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है। इसमें से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश नवीकरणीय ऊर्जा में किया जाएगा। टाटा पावर ने 2021-22 में 707 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में