नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 नवंबर को बोली के लिए खुलेगा।
टाटा मोटर्स की इकाई ने 13 नवंबर, 2023 को कंपनी पंजीयक, महाराष्ट्र के पास इस बारे में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस(आरएचपी) दाखिल किया था। टाटा मोटर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 15 प्रतिशत हिस्से के लिए 6,08,50,278 शेयरों की पेशकश की जाएगी।
आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर, 2023 को बंद होगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय