Tatpar Portal 2.0: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा अपडेट.. अब मृत कर्मचारियों के परिवारों को तुरंत मिलेगी पीएफ की राशि, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

Tatpar Portal 2.0: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा अपडेट.. अब मृत कर्मचारियों के परिवारों को तुरंत मिलेगी पीएफ की राशि, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

Tatpar Portal 2.0: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा अपडेट.. अब मृत कर्मचारियों के परिवारों को तुरंत मिलेगी पीएफ की राशि, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

Tatpar Portal 2.0/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 6, 2025 / 09:49 am IST
Published Date: June 6, 2025 9:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • EPFO का तत्पर पोर्टल 2.0 लॉन्च
  • मृत कर्मचारियों के परिवारों को तुरंत मिलेगी पीएफ की राशि

Tatpar Portal 2.0: भोपाल। अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। बता दें कि, मृत कर्मचारियों के परिवारों को पीएफ की राशि तुरंत मिलेगी। जी हां,  EPFO का तत्पर पोर्टल 2.0 लॉन्च कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की यह एक सार्थक पहल है।

Read More: Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी आज, स्वर्ण मंदिर में लगे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वायरल हुआ वीडियो 

Tatpar Portal 2.0: देनी होगी ये जानकारी

बता दें कि, यह https://tatpar.org.in/ का अपडेट वर्जन है। इस पोर्टल के जरिए सामान्य सी जानकारी भरकर ही पीएफ की राशि मृत कर्मचारियों के परिवारों को मिल जाएगी। इसके लिए परिवार के सदस्य को कर्मचारी की मृत्यु होने पर कोई भी संबंधित सामान्य जानकारी भरकर पोर्टल पर देनी होगी। फिर सूचना मिलते ही ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस द्वारा प्रभावित परिवार से संपर्क किया जाएगा। इससे प्रभावित परिवार को कर्मचारियों के पीएफ, पेंशन और बीमा लाभ की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी।

 ⁠

EPFO 3.0: जल्द ही UPI-ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए एक और अपडेट ये है कि, सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 आने वाले महीने में ला सकता है। इस नए सिस्टम में लोग ATM और UPI के जरिए भी अपना PF पैसा निकाल सकेंगे। वहीं, इस EPFO 3.0 का इस्तेमाल आप ATM कार्ड की तरह ही कर सकेंगे। बता दें कि, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि, वे EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म मई और जून 2025 के बीच लॉन्च करेंगे। जिसका उद्देश्य 9 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को बेहतर और तेज सेवाएं देना है। EPFO 3.0 को PAN 2.0 की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है, जिसका मकसद प्रोविडेंट फंड से जुड़े लेनदेन को पूरी तरह डिजिटल और यूज़र फ्रेंडली बनाना है।

Read More: Corona Cases in India: देश पर मंडराने लगा कोविड-19 का खतरा! इस राज्य में कोरोना से लगातार हो रही मौत, जानें आंकड़े 

EPFO 3.0: 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे पीएफ की राशि

बता दें कि, वर्तमान में लोगों को PF फंड निकालने के लिए 10 से 15 दिन का समय लगता है, लेकिन EPFO 3.0 के आने के बाद ATM और UPI सुविधा शुरू होने पर ये काम मिनटों में होने लगेगा। जिससे की 1 लाख रुपये तक की ही निकासी की जा सकेगी। अब कई तरह के क्लेम ऑटोमैटिक रूप से सेटल हो जाएंगे, जिससे मैन्युअल प्रक्रिया पर निर्भरता कम होगी।

EPFO 3.0: अकाउंट में हुई गड़बड़ी खुस सुधार सकेंगे सब्सक्राइबर्स 

इसके अलावा EPFO 3.0 के लॉन्च होने से एक और बड़ा जो सब्सक्राइबर्स को मिलेगा वो ये है कि, अकाउंट में हुई गड़बड़ी को आप खुद ऑनलाइन सुधार सकेंगे। PF खाते में जुड़ी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति और नौकरी शुरू करने की तारीख को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए OTP वेरिफिकेशन की भी सुविधा होगी। इसके अलावा EPFO  नए सिस्टम के तहत अपने शिकायत प्रणाली को भी सुधार रहा है।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में