TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात
TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात
Employees Salary Hike | Photo Credit: IBC24
- टीसीएस ने 80% कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया
- वेतन वृद्धि 4.5% से 7%, टॉप परफॉर्मर्स को 10%+ हाइक
- हाल ही में कंपनी ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी
मुंबई: TCS Employees Salary Hike देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टीसीएस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा समूह की इस कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि पत्र भेजना शुरू कर दिया है और यह वेतन वृद्धि सितंबर से लागू होगी।
TCS Employees Salary Hike कंपनी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। गौरतलब है कि कंपनी ने करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद 80 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की खबर आई है। मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार, वेतन वृद्धि के पात्र अधिकतर कर्मचारी पदानुक्रम के निचले से मध्य स्तर के हैं।
सूत्रों ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी 10 प्रतिशत से अधिक की वेतन वृद्धि दी गई है। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही की आय में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में मामूली वृद्धि दर्ज की थी, जो 13.8 प्रतिशत थी।

Facebook



