TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात

TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात

TCS Employees Salary Hike: बढ़ गई इन कर्मचारियों की वेतन, अब खाते में आएगी मोटी रकम, त्यौहारी सीजन से पहले मिली सौगात

Employees Salary Hike | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 2, 2025 / 02:29 pm IST
Published Date: September 2, 2025 2:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीसीएस ने 80% कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया
  • वेतन वृद्धि 4.5% से 7%, टॉप परफॉर्मर्स को 10%+ हाइक
  • हाल ही में कंपनी ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी

मुंबई: TCS Employees Salary Hike देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टीसीएस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा समूह की इस कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि पत्र भेजना शुरू कर दिया है और यह वेतन वृद्धि सितंबर से लागू होगी।

Read More: Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

TCS Employees Salary Hike कंपनी को इस संबंध में भेजे गए ईमेल को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। गौरतलब है कि कंपनी ने करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद 80 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की खबर आई है। मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार, वेतन वृद्धि के पात्र अधिकतर कर्मचारी पदानुक्रम के निचले से मध्य स्तर के हैं।

 ⁠

Read More: Mungeli Vacancy 2025: वन अधिकार प्रकोष्ठ गठन के लिए मुंगेली में निकली सरकारी भर्ती, देखें पूरी डिटेल और करें आवेदन 

सूत्रों ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को भी 10 प्रतिशत से अधिक की वेतन वृद्धि दी गई है। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही की आय में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में मामूली वृद्धि दर्ज की थी, जो 13.8 प्रतिशत थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।