टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76.5 प्रतिशत बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा

टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 76.5 प्रतिशत बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 07:11 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 76.5 प्रतिशत बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी ने 661 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

टेक महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को 79.8 करोड़ डॉलर (लगभग 6,800 करोड़ रुपये) के नए सौदे हासिल किए। पूरे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2.7 अरब डॉलर (लगभग 23,000 करोड़ रुपये) के सौदे हासिल किए थे।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) मोहित जोशी ने बयान में कहा, “इस साल हमने अपनी परिवर्तन यात्रा के लिए एक मजबूत नींव रखी। अपने लोगों, नेतृत्व और क्षमताओं में रणनीतिक निवेश के जरिये हमने अपने रणनीतिक खाके को गति देने के लिए खुद को तैयार किया है।”

उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमारे सौदे का आकार 2.7 अरब डॉलर रहा जो सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। यह हमारी ग्राहक साझेदारी की मजबूती का स्पष्ट प्रमाण है।”

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग