तेलंगाना ने किसानों से 9,726 करोड़ रुपये में की 50 लाख टन धान की खरीद

तेलंगाना ने किसानों से 9,726 करोड़ रुपये में की 50 लाख टन धान की खरीद

तेलंगाना ने किसानों से 9,726 करोड़ रुपये में की 50 लाख टन धान की खरीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: June 19, 2022 7:16 pm IST

हैदराबाद, 19 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार ने इस रबी सीजन में अब तक नौ लाख से अधिक किसानों से 9,726 करोड़ रुपये में करीब 50 लाख टन धान की खरीद की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि 2020-21 में राज्य सरकार ने 21 लाख से अधिक किसानों से 26,610 करोड़ रुपये में 1.41 करोड़ टन धान खरीदा था।

इसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने बीते सात वर्षों में किसानों से 98,000 करोड़ रुपये में 5.5 करोड़ टन से अधिक धान की खरीद की है।

 ⁠

भाषा

मानसी

मानसी


लेखक के बारे में