टीएचडीसी इंडिया टिहरी पीएसपी से गुजरात को 184 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी

टीएचडीसी इंडिया टिहरी पीएसपी से गुजरात को 184 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी

टीएचडीसी इंडिया टिहरी पीएसपी से गुजरात को 184 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी
Modified Date: June 26, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: June 26, 2025 12:46 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की टीएचडीसी इंडिया ने उत्तराखंड के टिहरी में अपने पंप भंडारण संयंत्र (पीएसपी) से 184.08 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

टीएचडीसी इंडिया ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि गुजरात के साथ समझौते का मकसद गुजरात की व्यस्ततम समय की बिजली मांग को पूरा करना और ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) को व्यापक स्तर पर जोड़ने को संभव बनाना है।

इस समझौते पर टीएचडीसी इंडिया के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग और जीयूवीएनएल के प्रबंध निदेशक अनुपम आनंद ने बुधवार को गांधीनगर में हस्ताक्षर किए। इस मौके पर गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री कनुभाई देसाई और टीएचडीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेश (सीएमडी) आर. के. विश्नोई की उपस्थिति रहे।

 ⁠

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी विश्नोई ने कहा, ‘‘ यह समझौता नवोन्मेषी जलविद्युत प्रौद्योगिकियों के माध्यम से ऊर्जा बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है…’’

एनटीपीसी की अनुषंगी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड के टिहरी में 1,000 मेगावाट पीएसपी परियोजना का निर्माण किया है।

यह जलविद्युत और पंप भंडारण, तापीय, पवन और सौर जैसे स्रोतों से बिजली बनाती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में