इस बैंक के खाताधारक जल्द जमा करें ब्रांच में ये डॉक्यूमेंट, नहीं तो बंद हो जाएगा अकाउंट

देश के जानें माने बैंक पंजाब नेशनल ने खाता धारको के लिए गाइड लाइन जारी करी है।  जिसमें खाता धारको से कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द से खाता धारक अपनी केवाईसी करवा लें वरना अकाउंट इन ऑपरेटिव हो जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 08:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

UPDATE KYC PNB : देश के जानें माने बैंक पंजाब नेशनल ने खाता धारको के लिए गाइड लाइन जारी करी है।  जिसमें खाता धारको से कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द से खाता धारक अपनी केवाईसी करवा लें वरना अकाउंट इन ऑपरेटिव हो जाएगा। जिसकी वजह से खाता धारक के पास पैसे भेजने और पैसे रिसीव करने के अधिकार नही रह जाएंगे। इसके साथ खाता धारक बैंक अकाउंट से पैसे भी नही निकाल सकत हैं। इसिलिए खाता धारको को जल्द से जल्द अकाउंट की केवाईसी करवानी होगी।

 

क्या क्या लगता है केवाईसी अपडेट करवानें में

बैक में केवाईसी करवानें के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, के साथ पास बुक की फोटो कॉपी के साथ फॉर्म भरना होता है। बैक से फॉर्म आपको मिल जाएगा। आपको को आसानी से यह काम घर बैठे भी करने को मिल जाएगा लेकिन आपके पास डिजिटल एक्सेस होना चाहिए। डिजिटल एक्सेस के लिए आप बैंक का एप इंस्टाल कर सकते है। और उसके ऑप्सन से डिजिटली अपनी केवाई सी करवा सकते है।