बिजली की औसत हाजिर कीमत मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 2.83 रुपये प्रति यूनिट हुई

बिजली की औसत हाजिर कीमत मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 2.83 रुपये प्रति यूनिट हुई

  •  
  • Publish Date - June 7, 2021 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) भारतीय ऊर्जा बाजार (आईईएक्स) पर बिजली की औसत हाजिर कीमत एक साल पहले के मुकाबले कम आधार प्रभाव के कारण मई में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.83 रुपये प्रति यूनिट हो गई।

आईईएक्स के आंकड़ों के मुताबिक मई 2020 में औसत निपटान मू्ल्य 2.57 रुपये प्रति यूनिट था, जबकि मई 2019 में यह आंकड़ा 3.34 रुपये प्रति यूनिट था।

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मई 2020 में बिजली की खपत में करीब 15 प्रतिशत की कमी हुई थी। इस दौरान देश भर में लागू लॉकडाउन के चलते बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में कमी के चलते ऐसा हुआ।

इस साल भी कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके अलावा मई में दो चक्रवात के आने से भी बिजली की खपत प्रभावित हुई।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर