आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर जैन की अध्यक्षता वाली समिति करेगी बैंक लाइसेंस आवेदनों का आकलन

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर जैन की अध्यक्षता वाली समिति करेगी बैंक लाइसेंस आवेदनों का आकलन

आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर जैन की अध्यक्षता वाली समिति करेगी बैंक लाइसेंस आवेदनों का आकलन
Modified Date: January 20, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: January 20, 2025 9:09 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को सार्वभौमिक (सभी तरह की बैंकिंग सेवाएं देने वाले) बैंकों और लघु वित्त बैंकों के लिए आवेदनों के आकलन को स्थायी बाहरी सलाहकार समिति (एसईएसी) का पुनर्गठन किया।

पांच सदस्यीय समिति की अध्यक्ष भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एम.के. जैन होंगे।

लाइसेंसिंग दिशानिर्देशों के अनुसार, सार्वभौमिक और लघु वित्त बैंकों के लिए आवेदनों की प्रारंभिक जांच आरबीआई द्वारा की जाती है ताकि आवेदकों की प्रथम दृष्टया पात्रता सुनिश्चित की जा सके।

 ⁠

इसके बाद बैंकिंग, वित्तीय क्षेत्र और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बनी एसईएसी आवेदनों का मूल्यांकन करती है।

समिति के अन्य सदस्यों में रेवती अय्यर (निदेशक, केंद्रीय बोर्ड, आरबीआई); पार्वती वी सुंदरम (पूर्व कार्यकारी निदेशक, आरबीआई); हेमंत जी कॉन्ट्रैक्टर (पूर्व प्रबंध निदेशक, एसबीआई और पूर्व चेयरमैन पीएफआरडीए); और एन एस कन्नन (पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) शामिल हैं। ।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में