विस्तार ने एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए छूट की घोषणा की

विस्तार ने एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए छूट की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार ने गुरुवार को कहा कि एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए सभी श्रेणियों की उड़ानों की बुकिंग पर 48 घंटे तक विशेष छूट दी जाएगी।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विशेष बिक्री शुक्रवार को 11:59 बजे खत्म होगी।

भारत में अप्रैल और मई के दौरान कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था, हालांकि अब संक्रमण में तेजी से कमी आई है।

विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ‘‘हालात में धीरे-धीरे सुधार होने और मांग वापस आने के साथ हमें यात्रियों को इन आकर्षक किराये पर उड़ान भरने के लिए आमंत्रित करने की खुशी है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय