नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) छुट्टियों के कारण छोटे रहे बीते सप्ताह के दौरान देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में तीन का संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 75,855.43 करोड़ रुपये बढ़ गया।
शेयर बाजार में सुस्त रुझान के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त हुई। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 5.89 अंक गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 11.05 अंक ऊपर गया।
इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंफोसिस लाभ में रहे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो के मूल्यांकन में कुल 75,549.89 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस का कुल मूल्यांकन 75,855.43 करोड़ रुपये बढ़ा।
इस दौरान एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 39,045.51 करोड़ रुपये बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मूल्यांकन 31,014.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,889.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 23,952.48 करोड़ रुपये घटकर 19,72,493.21 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टुब्रो का मूल्यांकन 23,501.8 करोड़ रुपये घटकर 5,30,410.23 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय