द अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कोविड-19 टीके से जुड़ी छूट का स्वागत किया

द अफ्रीका के राष्ट्रपति ने कोविड-19 टीके से जुड़ी छूट का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - May 7, 2021 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

जोहानिसबर्ग, सात मई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कोविड-19 टीकों पर लगने वाले बौद्धिक संपदा नियमों को अस्थायी और लक्षित रूप से हटाने की पहल को अमेरिका से मिले समर्थन का स्वागत किया और बड़ी दवा कंपनियों से संकट के इस समय लोगों की जान बचाने की खातिर ज्ञान साझा करने की अपील की।

गौरतलब है कि अमेरिका ने गुरुवार को कहा था कि कोविड-19 महामारी एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट है जिससे निपटने के लिए असाधारण उपायों की जरूरत है।

अमेरिका ने कहा कि वह बौद्धिक संपदा अधिकारों की पुरजोर वकालत करता है लेकिन महामारी के अंत के लिए वह विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की आगामी चर्चाओं में कोविड-19 टीके से जुड़े संपदा नियमों को हटाने का समर्थन करेगा।

रामाफोसा ने इस छूट को लेकर दुनिया भर में बन रही सहमति की और इशारा करते हुए शुक्रवार को सभी दवा कंपनियों से संकट के इस समय लोगों की जान बचाने की खातिर ज्ञान साझा करने की अपील की।

भारत और दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीओ में एक प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में लगे हैं जिससे बड़ी दवा कंपनियां अपने कोविड टीके और थेरेपी आईपी (बौद्धिक संपदा) कम आय वाले देशों में विनिर्माताओं के साथ साझा करने के लिए मजबूर हो जाएंगी।

भाषा

प्रणव मनोहर

मनोहर