शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, 367 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, 367 अंक चढ़ा सेंसेक्सःThere was a pause on the decline in the stock market for five days

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

decline in the stock market for five days : मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 367 अंक उछलकर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच मारुति, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा।

Read more :  गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होगा 75 विमानों का ‘फ्लाई-पास्ट’.. राजपथ पर होगा शौर्य का प्रदर्शन

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 57,858.15 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत लाभ के साथ 17,277.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शेयरों में करीब सात प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में मारुति रही। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एनटीपीसी में प्रमुख रूप से तेजी रही।

Read more :  राजपथ पर प्रदर्शित झांकियों में से चुन सकते हैं अपनी मनपसंद झांकी.. गोधन न्याय योजना की छटा भी दिखेगी

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि. और आरआईएल शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन में शघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान में निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।  हालांकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत मजबूत होकर 87.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,751.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।