अगर आपके पास भी है ऐसा खास सिक्का, तो कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे? |This rare 2 Rupee Coin can make you millionaire know how to sell rare Indian rupees currency note and get 5 lakh rupees

अगर आपके पास भी है ऐसा खास सिक्का, तो कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे?

अगर आपके पास भी है ऐसा खास सिक्का, तो कमा सकते हैं लाखों रुपए! This rare 2 Rupee Coin can make you millionaire know how to sell rare Indian rupees currency note and get 5 lakh rupees

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 16, 2021/10:52 pm IST

मुंबई: कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, शौक पूरा करने की चाहत में इंसान सारी हदें पार कर जाते हैं। दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नो​टों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है।

Read More: दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, अचानक आ धमकी पत्नी, फिर….

दरअसल ई कॉमर्स वेबसाइट क्विकर पर जिस सिक्के की डिटेल दी गई है, वह 2 रुपए के सिक्के हैं और उनके पीछे भारत का नक्शा बना हुआ है। ये सिक्के 1990, 1992, 1994 और अन्य वर्षों में बनाए गए सिक्के थे। क्विकर पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है। इस खास सिक्के के पीछे भारत का नक्शा और उस नक्शे में राष्ट्रीय झंडा बना हुआ है। इसके बगल में अंग्रेजी में National Integration और हिंदी में राष्ट्रीय एकता मुद्रित होना चाहिए। इस सिक्के की कीमत क्विकर पर रुपए बताई जा रही है।

Read More: राज्य के स्कूलों में शुरू होगी व्यवसायिक शिक्षा, सीएम बघेल रोजगारोन्मुखी शिक्षा पाठ्यक्रम का कल करेंगे शुभारंभ

ऐसे करें सिक्के की बिक्री

  • सिक्के को लेकर डिटेल आपको (https://www.quikr.com/home-lifestyle/2-rupees-coin-for-sale-jamalpur/p/356059342) पर मिल जाएगी

  • यहां आपको अपना नाम, नंबर और डिटेल वगैरह भरकर रजिस्टर करना होगा

  • इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

  • अब आपको 2 तरह के ऑप्‍शन दिखेंगे

  • सिक्का खरीदने के लिए Buy Now और बेचने के लिए Make an Offer. आपको सिक्का बेचना है ​तो मेक एन ऑफर (Make an Offer) पर क्लिक करना होगा

  • अब आप सिक्के की फोटो खींचकर इसे अपलोड कर दें

  • इसके बाद खरीदने वाले सिक्के के शौकीन लोग आपसे संपर्क करेंगे

  • इस तरह आप तय कीमत पर या नेगोशिएशन कर अपना सिक्का बेच सकते हैं

Read More: नोरा ​फतेही ने फिर मचाया तहलका, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, जमकर वायरल हो रही तस्वीर

RBI की हिदायत को रखें ध्यान
​पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्‍कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ के ऑनलाईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम को मिला राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड,  सीएम बघेल ने पेंशन संचालनालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी बधाई

 
Flowers