Jio का यह रीचार्ज प्लान 102 रुपये हो गया सस्‍ता, सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं

रिलायंस Jio ने अपने रीचार्ज प्‍लान्स की कीमत हाल ही में बढ़ायी है लेकिन अब जियो ने अपना एक प्‍लान 102 रुपया सस्‍ता कर दिया है। कंपनी का यह 601 रुपये वाला प्‍लान था, जिसकी कीमत अब 499 रुपये कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 4, 2022 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

jio recharge plan

Cheapest Jio Recharge :रिलायंस Jio ने अपने रीचार्ज प्‍लान्स की कीमत हाल ही में बढ़ायी है लेकिन अब जियो ने अपना एक प्‍लान 102 रुपया सस्‍ता कर दिया है। कंपनी का यह 601 रुपये वाला प्‍लान था, जिसकी कीमत अब 499 रुपये कर दिया गया है। Jio के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दिया जा रहा है।

read more: कुंवारी’ बताने के लिए यहां खुलेआम ‘वर्जिनिटी सर्जरी’ करा रही लड़कियां, सरकार लगाने जा रही बैन

बता दें कि Jio के इस प्‍लान में 2GB हाईस्‍पीड डेटा, अनलिमिटेड वाॅयस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके साथ ही, इस प्‍लान में Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है। यह प्‍लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी ने इस प्‍लान को रीचार्ज महंगे होने से पहले इसी कीमत पर पेश किया था, रीचार्ज महंगे होने के बाद डेली डेटा लिमिट बढ़ाकर इसकी कीमत 601 रुपये कर दी गई थी।

read more: गर्लफ्रेंड से एक करोड़ रुपए ऐंठ कर ‘मर गया’ युवक ! लड़की ने बताई आपबीती
जियो के 601 रुपये वाले प्‍लान की बात करें, तो इसमें ओटीटी सब्‍सक्रिप्‍शन के साथ 3GB हाई स्‍पीड डेटा, अनलिमिटेड वाॅयस कॉलिंग, 100 एसएमएस और Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा था। इसके साथ ही, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता था।