ITR LAST DATE: जानें क्यों जरुरी है ITR भरना, 31 जुलाई है अंतिम तारीख, यहां जानिए भरने की पूरी प्रकिया

टैक्स स्लैब के अनुसार 5 लाख वालों को जीरो टैक्स देना होता है। आइए आपको हम बताते हैं कि किसे ITR भरना है और किसे नहीं, और इसके क्या फायदे होते हैं।

ITR LAST DATE: जानें क्यों जरुरी है ITR भरना, 31 जुलाई है अंतिम तारीख, यहां जानिए भरने की पूरी प्रकिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: July 16, 2022 7:00 am IST

ITR LAST DATE : यदि आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है तो जल्द कर लें क्योंकि 31 जुलाई 2022 इसकी अंतिम तारीख है। लोग अक्सर ये कनफ्यूजन में रहते हैं कि ITR भरना जरुरी है या नहीं। कुछ लोगों को ये लगता है कि उनकी सैलरी 5 लाख रु से कम है और टैक्स स्लैब के अनुसार 5 लाख वालों को जीरो टैक्स देना होता है। आइए आपको हम बताते हैं कि किसे ITR भरना है और किसे नहीं, और इसके क्या फायदे होते हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: एक बार​ फिर धमाल मचाने आया जियो का ये प्लान, Free Calling, Data के साथ मिलेगा का कई सारे फायदे

ITR फाइल करना जरूरी

आपकी ग्रॉस टोटल इनकम (Gross Total Income) 2.5 लाख रु से अधिक है तो आपको ITR फाइल करना जरूरी है। ये सीमा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 लाख है और 80 साल से अधिक के लोगों के लिए 5 लाख रु है। अगर आपकी कुल इनकम 2.5 लाख रु से कम है तो आपको ITR भरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आप कम सैलरी के बावजूद ITR भरते हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं।

 ⁠

क्यों भरना होगा ITR

जब आपकी कुल इनकम 2.5 लाख से कम हो और आपको ITR भरना होता है। अगर आपने किसी चालू खाते में 1 करोड़ रु या उससे अधिक की रकम जमा की है या फिर विदेशी यात्रा पर 2 लाख रु या उससे अधिक खर्च किए हैं। अगर आपने किसी साल में 1 लाख रु या उससे अधिक के बिजली बिल का भुगतान किया है, तो भी आपको ITR देना जरूरी है।

Taxable Income 5 लाख रु हो तो क्या करें

2.5 लाख रु तक की कमाई पर आपको आयकर से छूट मिलेगी। अगर आपकी कुल टैक्सेबल इनकम 5 लाख रु से कम है, तो आपको बाकी के 2.5 लाख रु पर रिबेट यानी छूट मिल जाती है. ऐसी स्थिति में आपकी टैक्स देनदारी तो शून्य होती है। आपकी कुल कमाई 2.5 लाख से काफी अधिक है, इसलिए ITR भरना जरूरी है. अगर ITR नहीं भरेंगे तो छूट तो नहीं ही मिलेगी, उल्टा आप पर पेनाल्टी भी लगेगी।

Read More: 10 IAS का प्रमोशन, दो को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें सूची…

टैक्स नहीं लगे तो जरूर भरे ITR

आयकर विभाग की तरफ से 2.5 लाख से अधिक की कमाई होने पर टैक्स नहीं लगने पर भी ITR भरने के लिए जरूरी है। अगर आयकर विभाग को आपकी तरफ से बताई कमाई और खर्चों में और वास्तविक खर्चों में कोई अंतर दिखता है तो वह आपसे सवाल पूछ सकता है।

ITR भरने से फायदे

आपका टैक्स कटे या ना, आपकी सैलरी 2.5 लाख से कम ही क्यों ना हो, अगर आप ITR भरते हैं तो आपको सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि आप पर पेनाल्टी नहीं लगती। इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आप अपने कैपिटल गेन के नुकसान को कवर कर सकते हैं। साथ ही आपकी सैलरी कितनी भी हो, तो आपको लोन लेने में काफी आसानी होती है।

Tax Refund Claim करें

आईटीआर रिटर्न की कॉपी आपके किसी भी तरह के लोन के लिए या क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए एक प्रोसेसिंग डॉक्युमेंट का काम करता है। वीजा के आवेदन के समय बहुत सारे देश ITR की कॉपी मांगते हैं, तो ये वहां भी आपके काम आएगा. सबसे बड़ी बात, ITR की कॉपी आपकी आय के सबूत की तरह काम करती है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…


लेखक के बारे में