Gold-Silver Price: आज है सोना खरीदने का सही समय, सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट
Today is the right time to buy gold, huge fall in the prices : आज है सोना खरीदने का सही समय, सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट....
Gold-Silver Latest Rate
नई दिल्ली। Gold-Silver Price : मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 209 रुपये की तेजी के साथ 49,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 209 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसमें 4,178 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,645.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
Read More : भारत में गेंहू निर्यात पर लगा प्रतिबंध, यहां सातवें आसमान पर चढ़ा आटे का भाव
प्रतिदिन की तरह भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। बात करें आज की ताजा रेट्स की तो आज सोने और चांदी दोनों के ही दाम कम हो गए हैं। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 49359 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स घटकर 55066 रुपये पहुंच गए हैं।
Read More : ‘पायलेट CM बने तो हमारे लिए अच्छा रहेगा’ गहलोत समर्थकों के बदलते सुर

Facebook



