Today Tomato Price: ले जाओ रास्ते का माल सस्ते में…65 रुपए में 5 किलो टमाटर, वो भी आपके शहर में
ले जाओ रास्ते का माल सस्ते में...65 रुपए में 5 किलो टमाटर, वो भी आपके शहर में! Today Tomato Price: 63 Rs me 5 Kilo Mil Raha Tamatar
Tomato ke daam hue kam
नई दिल्ली: Today Tomato Price भारत के सभी राज्यों में इन दिनों टमाटर सोने के भाव बिक रहा है। टमाटर का भाव बढ़ने से सभी राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। कुछ राज्यों में तो सरकार ने भी सस्ते दाम पर टमाटर बेचने की व्यस्था की है। टमाटर की कीमत की बात करें तो बाजार में 150 से 250 रुपए तक बेचा जा रहा है। टमाटर के दाम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बारिश में फसल का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं, लंबी दूरी से ट्रांसपोर्टिंग के चलते कीमत और बढ़ जा रहे हैं। इसका असर अब रेस्टोरेंट और ढाबों पर भी दिखने लगा है। कई रेस्तराओं ने अपने मेन्यू से टमाटर के व्यंजन को हटा दिया है।
Today Tomato Price भारत में टमाटर को लेकर हाहाकर मचा हुआ है तो वहीं पड़ोसी देश नेपाल में टमाटर की तस्करी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है मधुबनी यानि भारत नेपाल बॉर्डर पर रहने वाले लोग इन दिनों तस्करी के टमाटर का स्वाद ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि कीमत भी इसकी बेहद कम है। यहां 63 रुपए में 5 किलो टमाटर मिल रहा है।
Read More: खत्म हुआ किसानों का इंतजार, इस दिन खाते में आएंगे पीएम किसान योजना के पैसे…
मिली जानकारी के अनुसार बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमांचल इलाके में चीन के टमाटर को खपाया जा रहा है। इसके लिए नेपाल के रास्ते चाइनीज टमाटरों की तस्करी हो रही है। तस्कर नो मैंस लैंड के रास्त कैरेट में भरकर चीन के टमाटर भारत में ला रहे हैं। हालांकि, बॉर्डर पर तैनात जवान और पुलिसकर्मी तस्करों को टमाटर के साथ पकड़ भी रहे हैं। इसके बावजूद भी टमाटर की तस्करी नहीं रूक रही है।
अभी नेपाल में चीन के टमाटर काफी सस्ते बिक रहे हैं। 100 नेपाली रुपये में 5 किलो चीनी टमाटर मिल रहे हैं। यही वजह है कि तस्कर नेपाल से सस्ता चाइनीज टमाटर खरीद कर भारत में तस्करी कर रहे हैं और मोटी कीमत पर बेच रहे हैं। वहीं, नेपाल से सटे पूर्णिया जिले के मंडियों में अच्छी क्वालिटी के टमाटर 100 से 150 रुपए किलो बिक रहे हैं। बता दें कि एक नेपाली रुपये भारतीय रुपए में लगभग 63 पैसे के बराबर होता है। इस हिसाब से 100 नेपाली रुपये भारतीय मुद्रा में लगभग 63 रुपए हुए।
बता दें कि कल ही खबर सामने आई थी कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा इलाके में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने टमाटर की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। भारत- नेपाल सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 3 टन टमाटर जब्त किया था, जिसकी कीमत 4.8 लाख रुपए है। वहीं, इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट के 6 अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

Facebook



