Pakistan Tomato Price Today: यहां टमाटर की कीमतों में लगी आग.. 700 रु किलो तक पहुंचा भाव, बाजार में हाहाकार..

स्थिति इतनी गंभीर है कि कराची में खुदरा दुकानदार थोक मूल्य से दोगुने से भी अधिक दाम वसूल रहे हैं, जबकि सरकारी खुदरा मूल्य 322 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है।

Pakistan Tomato Price Today: यहां टमाटर की कीमतों में लगी आग.. 700 रु किलो तक पहुंचा भाव, बाजार में हाहाकार..

Pakistan Tomato Price Today || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 22, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: October 22, 2025 12:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में टमाटर 700 रु किलो
  • बाढ़ और व्यापार संकट से बढ़े दाम
  • अगले महीने मिल सकती राहत

Pakistan Tomato Price Today: इस्लामाबाद: आर्थिक और वित्तीय संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब खाद्यान्न के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि टमाटर तो चिकन से भी महंगा हो गया है। देश के कई बड़े शहरों, खासकर कराची में, टमाटर के दाम 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।

बाढ़ और आपदाओं ने बढ़ाई कीमत?

​टमाटर की कीमतों में इस बेतहाशा बढ़ोतरी के पीछे मुख्य रूप से दो बड़े कारण हैं। पहला, पाकिस्तान में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़, जिसने बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिणी पंजाब जैसे टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फसलों को बर्बाद कर दिया। इससे आपूर्ति में भारी कमी आई है।

​Pakistan Tomato Price Today: दूसरा, और हालिया कारण, अफगानिस्तान के साथ व्यापार मार्ग का प्रभावित होना है। पाकिस्तान में टमाटर की एक बड़ी आपूर्ति पड़ोसी देश अफगानिस्तान से होती है। लेकिन सीमा पर तनाव और व्यापार में रुकावट के कारण अफगान निर्यात रुक गया है, जिससे बाजार में टमाटर की कमी और भी बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि ईरानी टमाटर बाजार में आ रहे हैं, लेकिन वे सामान्य आपूर्ति की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं।

टूट रहे आम उपभोक्ताओं की कमर

​स्थिति इतनी गंभीर है कि कराची में खुदरा दुकानदार थोक मूल्य से दोगुने से भी अधिक दाम वसूल रहे हैं, जबकि सरकारी खुदरा मूल्य 322 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। इस महंगाई ने आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है, और कई लोगों ने खाना पकाने में टमाटर की जगह टमाटर पेस्ट या दही जैसे विकल्पों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

​Pakistan Tomato Price Today: सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ऊंचे दामों के कारण टमाटर की मांग काफी गिर गई है। वहीं, सिंध की अगली फसल अगले महीने तक थोक बाजारों में आने की उम्मीद है, जिससे कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन तत्काल कोई बड़ी राहत मिलती नहीं दिख रही है। पाकिस्तान की जनता को इस समय महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

इन्हें भी पढ़ें

Meerut News: भाजपा नेता ने युवक से सड़क पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

बालकों अस्पताल के पास खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, अब घटना का वीडियो आया सामने

‘नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मामूली पेनिट्रेशन भी बलात्कार’, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में सहमति का कोई मतलब नहीं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown