Top 5 Share to Buy Today: निवेशकों की होने वाली है चांदी, ये पांच शेयर अगले 15 दिन में आपको बना देंगे करोड़पति, जानिए कहां रखना है स्टॉप लॉस
Top 5 Share to Buy Today: निवेशकों की होने वाली है चांदी, ये पांच शेयर अगले 15 दिन में आपको बना देंगे करोड़ पति, जानिए कहां रखना है स्टॉप लॉस
Share Market Update / Image Source: Symbolic
- बजट 2025 के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 700+ अंक टूटा
- निफ्टी 224 अंक नीचे, लेकिन कुछ शेयरों में तेजी की संभावना
- KRN Heat Exchanger, Swiggy, और Symphony में निवेश का अच्छा मौका
मुंबई: Top 5 Share to Buy Today बजट 2025 के बाद शेयर बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिल रहा है। तीन फरवरी को सेंसेक्स 442 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं निफ्टी भी 162 अंक नीचे से कारोबार की शुरुआत की। वर्तमान में निफ्टी 224 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो सकता है।
Top 5 Share to Buy Today बात करें बजट 2025 की तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की आय में टैक्स में छूट दी है। बजट के बाद हालांकी शेयर बाजार में तेजी से गिरावट देखने को मिला हे। लेकिन शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स की मानें तो 5 शेयर्स ऐसे हैं जो आगामी 15 दिन के भीतर निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने वाले हैं।
KRN Heat Exchanger Share Price Target
KRN Heat Exchanger का शेयर अभी 863.1 रुपए पर है। 810 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस 955 रुपए दिया है। एंट्री प्राइस रेंज 835 – 855 रुपए है। टाइम फ्रेम 15 दिन है।
Godrej Industries Share Price Target
गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर अभी 920.6 रुपए पर है। एंट्री प्राइस रेंज 897 – 906 रुपए है। टारगेट प्राइस 993 रुपए प्रति शेयर दिया है। स्टॉप लॉस 877 रुपए रखना है।
Equinox India Share Price Target
Equinox India का शेयर अभी 147.07 रुपए पर है। एंट्री प्राइस रेंज 149 – 151 रुपए है। टारगेट प्राइस 169 रुपए प्रति शेयर दिया है। स्टॉप लॉस 145 रुपये रखना है।
Swiggy Share Price Target
Swiggy का शेयर अभी 435.45 रुपए पर है। एंट्री प्राइस रेंज 428 – 432 रुपए है। टारगेट प्राइस 489 रुपए प्रति शेयर दिया है। स्टॉप लॉस 413 रुपए रखना है।
Symphony Share Price Target
Symphony का शेयर अभी 1328.75 रुपए पर है। एंट्री प्राइस रेंज 1,289 – 1,302 रुपए है। टारगेट प्राइस 1,443 रुपए प्रति शेयर दिया है। स्टॉप लॉस 1,255 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



