टॉरेंट समूह ने आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

टॉरेंट समूह ने आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:05 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:05 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) औषधि और ऊर्जा क्षेत्रों से जुड़े टॉरेंट समूह ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

इस अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही, गुजरात की इस कंपनी ने खेल क्षेत्र में कदम रख दिया है।

टॉरेंट समूह ने एक बयान में कहा, “समूह ने अपनी होल्डिंग कंपनी टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीआईपीएल) के माध्यम से सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लि.) से आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक पक्का समझौता किया है।”

यह लेन-देन विभिन्न मंजूरियों (बीसीसीआई से अनुमोदन सहित) के अधीन है।

इस सौदे के तहत, इरेलिया फ्रेंचाइजी में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाए रखेगी। इस अधिग्रहण के साथ ही भारत के तेजी से बढ़ते खेल क्षेत्र में टॉरेंट समूह ने प्रवेश कर लिया है।

इस मौके पर टोरेंट समूह के निदेशक जिनल मेहता ने कहा, “चूंकि भारत में खेलों को प्रमुखता मिल रही है, इसलिए टॉरेंट को इस तेजी से बढ़ते क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं दिख रही है। गुजरात टाइटन्स में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ, हम अपने प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाने और आने वाले वर्षों में वृद्धि के नए रास्ते खोलने का अवसर पाकर उत्साहित हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण