टॉरेंट फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 283 करोड़ रुपये हुआ

टॉरेंट फार्मा का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 283 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) टॉरेंट फार्मा का 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 283 करोड़ रुपये हो गया।

इस दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 249 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 2,459 करोड़ रुपये हो गई, जो साल भर पहले की इसी अवधि में 2,092 करोड़ रुपये थी।

बुधवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में पांच रुपये के शेयर पर 14 रुपये (280 प्रतिशत) का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय