नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिल्ली मंडप का उद्घाटन किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली के मंडप में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठित स्मारकों के साथ-साथ कनॉट प्लेस को भी दर्शाया गया है।
दिल्ली पवेलियन के के सामने दो प्रवेश द्वार हैं और साथ ही एक ‘सेल्फी पॉइंट’ भी है जिस पर ‘‘आई लव दिल्ली’’ लिखा हुआ है।
भारद्वाज ने कहा कि यह मेले दिल्ली की संस्कृति को दर्शाता है।
मंडप में तिहाड़ जेल का एक स्टॉल है, जिसमें जेल के कैदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, बेकरी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण