व्यापार मेला अग्रणी निवेश गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की स्थिति को करेगा और मजबूत: फियो अध्यक्ष

व्यापार मेला अग्रणी निवेश गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की स्थिति को करेगा और मजबूत: फियो अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 10:25 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला वैश्विक निवेशकों और खरीदारों को राज्य में विविध उत्पादों और निवेश अवसरों से परिचित कराने का अनूठा मंच है। यह वैश्विक मानचित्र पर एक अग्रणी निवेश और ‘सोर्सिंग’ गंतव्य के रूप में राज्य की स्थिति को और मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ (यूपीआईटीएस) का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

फियो के बयान के अनुसार, रल्हन ने कहा, ‘‘यूपीआईटीएस 2025 न केवल निर्यात के अवसरों का पता लगाने का एक मंच है, बल्कि संयुक्त उद्यमों, प्रौद्योगिकी सहयोग और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देने का एक रणनीतिक अवसर भी है। यह व्यापार मेला वैश्विक मानचित्र पर एक अग्रणी निवेश और सोर्सिंग गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की स्थिति को और मजबूत करेगा।’’

फियो ने कहा कि 85 से ज्यादा देशों के 500 से अधिक विदेशी खरीदार इस मेले में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं।

25 सितंबर से 29 सितंबर, 2025 तक चलने वाले इस मेले में 2,500 से अधिक बी2बी (कंपनियों के बीच) बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिससे अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और उत्तर प्रदेश भर के 2,000 से अधिक विक्रेताओं के बीच सार्थक जुड़ाव संभव होगा।

बयान के अनुसार, 2,400 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ, यूपीआईटीएस 2025 उत्तर प्रदेश की विशाल औद्योगिक और कारीगरी क्षमता को प्रदर्शित करता है। प्रदर्शनी में उत्पादों और सेवाओं…वस्त्र, हस्तशिल्प, खादी, वस्त्र, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, ओडीओपी और जीआई-टैग उत्पादों जैसे पारंपरिक क्षेत्रों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, मशीनरी, चिकित्सा उपकरण और फार्मास्यूटिकल्स -जैसे उभरते क्षेत्रों तक की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई है।

वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर जैसे क्षेत्रों के कारीगर और उद्यमी वैश्विक दर्शकों के सामने अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

बयान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के साथ बी2बी बैठकों का उद्घाटन औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, प्रवासी भारतीय एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने किया। इस अवसर पर फियो के महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय सहाय, फियो के अतिरिक्त महानिदेशक सुविधा शाह और आईईएमएल (इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट) के चेयरमैन राकेश कुमार भी उपस्थित थे।

भाषा योगेश रमण

रमण