टीवीएस मोटर को जीएसटी दर में कटौती के बाद मांग में तेजी आने की उम्मीद

टीवीएस मोटर को जीएसटी दर में कटौती के बाद मांग में तेजी आने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 05:15 PM IST

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी को उम्मीद है कि वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती से मांग में तेजी आएगी और कंपनी इसे पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टीवीएस मोटर ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए 150 सीसी का नया स्कूटर पेश किया है।

टीवीएस मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (यात्री और ईवी कारोबार) अनिरुद्ध हालदार ने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करना एक बड़ा कदम है और इससे मांग में तेजी आएगी। टीवीएस इस बढ़ती मांग को पूरा करने की क्षमता रखती है।’’

हालदार ने कहा कि टीवीएस भारत में तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी है और पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दोनों खंडों में मौजूद है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ईवी दोपहिया वाहन खंड में बाजार की अग्रणी कंपनी है।

हालदार ने कहा, ‘‘मैसूर, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में कारखानों के साथ, कंपनी के पास मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है।’’

भाषा योगेश रमण

रमण