टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 46.26 प्रतिशत बढ़कर 891.26 करोड़ रुपये

Ads

टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 46.26 प्रतिशत बढ़कर 891.26 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 04:20 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 04:20 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46.26 प्रतिशत बढ़कर 891.26 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी का लाभ बढ़ा है।

टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 609.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 14,755.52 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11,034.88 करोड़ रुपये थी।

वाहन विनिर्माता कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च 13,369.2 करोड़ रुपये से अधिक था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,175.23 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहित कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में बिक्री 15.44 लाख इकाइयों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12.12 लाख इकाई थीं।

भाषा योगेश रमण

रमण