महाराष्ट्र में एफसीआई के दो नए मंडलीय कार्यालय शुरू किए जाएंगे: दानवे

महाराष्ट्र में एफसीआई के दो नए मंडलीय कार्यालय शुरू किए जाएंगे: दानवे

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) केंद्र ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और अमरावती में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के दो मंडलीय कार्यालय तत्काल प्रभाव से परिचालन में आयेंगे।

केन्द्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आम जनों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की नोडल एजेंसी एफसीआई की भूमिका सर्वोपरि है। महाराष्ट्र में एफसीआई ने कुशलता से काम किया है।

केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने एक बयान में कहा, ‘इसके साथ, किसानों, पीडीएस लाभार्थियों, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी एजेंसियों और मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ के अंतिम-उपभोक्ताओं को बेहतर तरीके से लाभान्वित किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यालयों के खुलने के साथ, एफसीआई के संबंधित प्रभागीय कार्यालयों से संपर्क करना सुविधाजनक होगा ताकि कार्य को कुशलता से निष्पादित किया जा सके।”

महाराष्ट्र में एफसीआई के (गोवा सहित) छह मंडलीय कार्यालयों थे।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर