उबर ने कहा भारत में निवेश की योजना में कोई बदलाव नहीं

उबर ने कहा भारत में निवेश की योजना में कोई बदलाव नहीं

  •  
  • Publish Date - June 30, 2017 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

 

नई दिल्ली। एप के जरिये टैक्सी सेवा देने वाली उबर ने कहा कि भारत में उसकी वृद्धि और निवेश योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि कंपनी अमेरिका में अपने मुख्यालय में कुप्रबंधन के आरोपो से जूझ रही है। अमेरिका के बाद उबर के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। इस बात की आशंका थी कि वैश्विक स्तर पर गतिविधियों से कंपनी का यहां कामकाज प्रभावित से कंपनी का यहां कामकाज प्रभावित होगा।

उबर ने कहा कि हमारी वृद्धि और निवेश को लेकर योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारा व्यापार पहले से कहीं अधिक मजबूत है। हमने करीब चार साल पहले भारत में अपनी यात्रा शुरू की, तबसे हम हर सप्ताह उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे है। उन्होने कहा कि वैश्विक और यहां दोनों प्रबंधन भारत में परिचालन को लेकर प्रतिबद्ध है।