केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - October 20, 2021 / 09:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दुर्ग, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की चूना पत्थर खदानों का दौरा किया और उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संयंत्र द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और इसकी प्रमुख इकाई बीएसपी द्वारा नंदिनी खानों को विकसित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों और पहलों से अवगत कराया गया।

उन्होंने इस दौरान खनन जारी रखने और वहां उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को इससे संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में एक काले पत्थर की खदान से प्राप्त चूना पत्थर से लदे एक डंपर ट्रक को भी औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई, जो दो दशकों से अप्रयुक्त पड़ा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि नंदिनी खदान में एक काले पत्थर की खदान लगभग 20 वर्षों से जलमग्न और अप्रयुक्त पड़ी थी जबकि कुछ शेष क्षेत्रों में खनन चल रहा था। सेल-बीएसपी प्रबंधन ने हाल ही में जलमग्न खदान से खनन को पुनर्जीवित करने की शुरुआत की थी।

भाषा जतिन अजय

अजय