Sugar Cane Price Update: किसानों को भाजपा सरकार की बड़ी सौगात.. इस फसल पर 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान, CM ने खुद दी जानकारी..
उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग संघ और किसान संगठन ₹400+ प्रति क्विंटल की मांग करते रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का FRP (फेयर एंड रेम्यूनरेटिव प्राइस) वर्ष 2024-25 के लिए ₹340 प्रति क्विंटल (10% चीनी रिकवरी पर) है, जो राज्य SAP से कम है।
Sugar Cane Price Increased || Image- Commodity Board Europe GmbH
- यूपी में गन्ने का रेट बढ़ा
- 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
- सीएम योगी ने दी किसानों को सौगात
Sugar Cane Price Increased: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में गन्ना फसल की कीमतों में इजाफे का फैसला लिया गया है। नए निर्णय के मुताबिक़ सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और समान्य गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh Minister Laxmi Narayan Chaudhary says, “The Yogi government has announced an increase of Rs 30 per quintal in sugarcane prices for the 2025–26 crushing season. The new rates are Rs 400 per quintal for the early variety and Rs 390 per quintal for… pic.twitter.com/cX5MnlYr5U
— ANI (@ANI) October 29, 2025
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2024-25 के लिए गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में कोई वृद्धि नहीं की थी। आधिकारिक रूप से, अगैती प्रजाति का मूल्य ₹370 प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य ₹360 प्रति क्विंटल था।
Sugar Cane Price Increased: दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश चीनी उद्योग संघ और किसान संगठन ₹400+ प्रति क्विंटल की मांग करते रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का FRP (फेयर एंड रेम्यूनरेटिव प्राइस) वर्ष 2024-25 के लिए ₹340 प्रति क्विंटल (10% चीनी रिकवरी पर) है, जो राज्य SAP से कम है।

Facebook



