नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.90 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1.19 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3.47 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 4.48 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.38 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 85 प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी की आईपीओ के जरिये 640 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें से 400 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। जबकि प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 80 लाख इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत लाये हैं।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 280-300 रुपये प्रति शेयर है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण