(UPI launch, Image Credit: Paytm.com)
दिल्ली: UPI launch: भारतीय यात्रियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अब और अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा की शुरूआत अब कतर में भी हो गई है। यह पहल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) द्वारा कतर नेशनल बैंक (QNB) के साथ साझेदारी में की गई है।
इस साझेदारी के तहत कतर नेशनल बैंक से जुड़े दुकानदारों और नेटस्टार्स के डिजिटल पेमेंट सिस्टम से चलने वाली POS मशीनों पर यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान किया जा सकेगा। शुरुआत में यह सुविधा कतर ड्यूटी फ्री की दुकानों पर उपलब्ध कराई गई है और धीरे-धीरे इसे कतर के प्रमुख बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी लागू किया जाएगा।
कतर आने वाले विदेशी पर्यटकों में भारतीय यात्रियों की संख्या दूसरे स्थान पर है। ऐसे में यूपीआई की शुरुआत से उन्हें नकदी या करेंसी एक्सजेंच की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वे अपने भारतीय बैंक खातों से सीधे भुगतान कर सकेंगे। इससे उनकी यात्रा न केवल आसान होगी बल्कि लेनदेन भी अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
NIPL के सीईओ रितेश शुक्ला ने इस साझेदारी को यूपीआई के ग्लोबली विस्तार की दिशा में बड़ा कदम बताया है। वहीं, कतर नेशनल बैंक (QNB) के चीफ बिजनेस ऑफिसर यूसुफ महमूद अल-नीमा ने बताया कि इससे कतर के रिटेल और टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
यूपीआई भारत की सबसे सफल डिजिटल पेमेंट प्रणाली है, जिसे अब कई देश अपनाने लग गए हैं। कतर में उसकी शुरुआत इस बात का संकेत दे रहा है कि भारत का डिजिटल नवाचार अब वैश्विक मंच पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। आने वाले समय में यह सेवा और देशों में भी विस्तार कर सकती है।