यूएस चैंबर्स ने एच-1बी कोटा दोगुना करने की मांग की

यूएस चैंबर्स ने एच-1बी कोटा दोगुना करने की मांग की

यूएस चैंबर्स ने एच-1बी कोटा दोगुना करने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 22, 2021 6:44 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 22 जून (भाषा) यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने अमेरिका में कुशल और पेशेवर कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने के लिए बाइडन प्रशासन और संसद से एच-1बी वीजा की संख्या को दोगुना करने और ग्रीन कार्ड के लिए प्रत्येक देश का कोटा खत्म करने का आग्रह किया है।

एच1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जिसकी मदद से अमेरिकी कंपनियां सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले विशिष्ट पेशों में विदेशी कर्मियों को नौकरियों पर रखती हैं। प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों लोगों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती है।

 ⁠

यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा इस महीने शुरू किए गए अमेरिका वर्क्स अभियान के तहत एच-1बी कोटा बढ़ाने की मांग की जा रही है। यह कोटा इस समय 65,000 और अमेरिका में उच्च शिक्षा पाने वालों के लिए अतिरिक्त 20,000 है।

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सीईओ सुजैन क्लार्क ने कहा, ‘‘हम एक महान अमेरिकी पुनरुत्थान की दहलीज पर खड़े हैं और ऐसे में कुशल कामगारों की कमी देश भर में उद्यमियों की राह रोक रही है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में