अमेरिकी निवेश कंपनी रेडबर्ड ब्रिटेन के प्रतिष्ठित टेलीग्राफ अखबार को खरीदेगी

अमेरिकी निवेश कंपनी रेडबर्ड ब्रिटेन के प्रतिष्ठित टेलीग्राफ अखबार को खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 04:08 PM IST

लंदन, 23 मई (एपी) अमेरिकी निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स के नेतृत्व वाले एक समूह ने ब्रिटेन के 170 साल पुराने ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार के प्रकाशक को लगभग 50 करोड़ पाउंड (67 करोड़ अमेरिकी डॉलर) में खरीदने पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रेडबर्ड ने कहा कि वह टेलीग्राफ मीडिया समूह का स्वामित्व हासिल करने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गया है।

रेडबर्ड के संस्थापक और प्रबंध साझेदार गेरी कार्डिनले ने कहा कि यह सौदा ”द टेलीग्राफ के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि हम ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड के विकास के साथ प्रौद्योगिकी में निवेश और पाठक वर्ग का विस्तार करना चाहते हैं।”

समूह का स्वामित्व इससे पहले ब्रिटेन के बार्कले परिवार के पास था और उसने पारिवारिक कर्ज चुकाने के लिए दो साल पहले इसे बेचने की पेशकश की थी।

समूह दैनिक टेलीग्राफ और संडे टेलीग्राफ समाचार पत्र तथा साप्ताहिक समाचार पत्रिका ‘द स्पेक्टेटर’ प्रकाशित करता है। ‘द स्पेक्टेटर’ को सितंबर में ब्रिटिश हेज फंड निवेशक पॉल मार्शल को बेचा गया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण