जमशेदपुर, 27 अगस्त (भाषा) टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क का घरेलू इस्पात क्षेत्र पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कंपनी के यूरोपीय परिचालन पर इसका असर पड़ सकता है।
हालांकि, नरेंद्रन ने कहा कि शुल्क से कपड़ा और रत्न एवं आभूषण जैसे अन्य क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी शुल्क का घरेलू इस्पात क्षेत्र पर ज्यादा सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वह उन्हें इस्पात निर्यात नहीं करता है, लेकिन टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई जो अमेरिका को स्टील भेजती है, उस पर असर हो सकता है, क्योंकि वहां भी ऐसा ही शुल्क लागू है।’
दुनिया के मौजूदा बाजार परिदृश्य और अमेरिकी शुल्क जैसी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी वृद्धि दर अच्छी है और घरेलू मांग बढ़ रही है। घरेलू इस्पात की मांग भी बढ़ रही है। लेकिन हमें हमेशा प्रतिस्पर्धी बने रहना होगा।’
नरेंद्रन ने कहा कि सरकार 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जीएसटी में सुधार लाने के प्रस्ताव जैसी रणनीति तैयार कर रही है।
भाषा योगेश रमण
रमण