अमेरिका की चीन को धमकी का असर भारतीय शेयर बाजार पर, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

अमेरिका की चीन को धमकी का असर भारतीय शेयर बाजार पर, सेंसेक्स 362 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - May 6, 2019 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट लेकर 38,600 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114 अंकों की गिरावट के साथ 11,598 अंकों पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई इस गिरावट के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन को दी गई टैरिफ शुल्क लगाने की धमकी को वजह माना जा रहा है।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में पीसी ज्वैलर्स, टाटा कैमिकल्स, दीपक फर्टिलाइजर, रेमंड, बिरला कॉरपोरेशन फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। जबकि निफ्टी में बीपीसीएल, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम ने आखिर किसके लिए कहा, इनके छाती पर यहीं मूंग दलूंगा.. जानिए 

टॉप लूजर की  बात करें तो सेंसेक्स में टाटा स्टील, नवकार कॉरपोरेशन, रिलायंस कैपिटल, डीएचएफएल, जी एंटरटेनमेंट टॉप लूजर रहे। इसी तरह निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, टाइटन, यस बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर रहे।