WhatsApp की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे आप, यदि नहीं मानी ये शर्तें
WhatsApp की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे आप, यदि नहीं मानी ये शर्तें

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) व्हाट्सऐप ने आज कहा कि उसके नए निजता अपडेट को स्वीकार न करने के लिए कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा लेकिन ‘कई हफ्तों’ के बाद इन विवादित शर्तों को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ता अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे और आखिरकार उनकी ऐप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।
पिछले हफ्ते फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक की उसकी समयसीमा तक उसकी निजता नीति अपडेट को स्वीकार न करने वाले उपयोगकर्ताओं के खाते डिलीट नहीं किए जाएंगे।
read more:प्रदेश में आज 81 कोरोना मरीजों की मौत, 9715 नए मरीज…
व्हाट्सऐप ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जिन लोगों को शर्तों को पढ़ने या स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है, वह उन्हें इन शर्तों के बारे में याद दिला रहा है और कई हफ्तों के बाद ‘लोगों को मिलने वाला यह रिमाइंडर सख्त हो जाएगा।’हालांकि कंपनी ने इन रिमाइंडर के लिए तय की गयी समयसीमा के बारे में नहीं बताया।