यूटीआई एएमसी का शेयर कारोबार के पहले दिन 14 प्रतिशत टूटा

यूटीआई एएमसी का शेयर कारोबार के पहले दिन 14 प्रतिशत टूटा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शेयर सोमवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 554 रुपये के मुकाबले 14 प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ।

बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 13.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 476.60 रुपये पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में यह 11.50 प्रतिशत के नुकसान के साथ 490.25 पर सूचीबद्ध हुआ था। कारोबार के दौरान यह 14.96 प्रतिशत टूटकर 471.10 रुपये इक्विटी तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 9.74 प्रतिशत नुकसान के साथ 500 रुपये पर खुला। बाद में यह 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 481.50 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई में 6,042.68 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के 2,160 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.31 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 552 से 554 रुपये प्रति शेयर था।

निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमएसी के बाद यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी संपत्ति प्रबंधन कंपनी है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर