नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 40.84 प्रतिशत घटकर 3,308 करोड़ रुपये रहा।
वेदांता लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 5,592 करोड़ रुपये था।
हालांकि, तिमाही आधार पर, कंपनी का शुद्ध मुनाफा, जनवरी-मार्च तिमाही के 3,132 करोड़ रुपये से 5.61 प्रतिशत अधिक रहा।
कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले की अवधि के 39,355 करोड़ रुपये से घटकर 34,279 करोड़ रुपये रह गई। इसका खर्च एक साल पहले के 32,095 करोड़ रुपये के मुकाबले 31,973 करोड़ रुपये रहा।
वेदांता ने कहा कि सुनील दुग्गल 31 जुलाई, 2023 को कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण