Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News
ग्वालियर: Gwalior News जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय गृह मंत्री के लिए बनाई गई सड़क महज 72 घंटे में उखड़ गई। जिसके बाद अब निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सूर्य नमस्कार तिराहा से आकाशवाणी तक बनी सड़क का है। दरअसल, 24 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के ग्वालियर दौरे पर थे। जिसकी वजह से इस सड़क को जल्दबाजी में बनाई गई थी। लेकिन अब घटिया निर्माण सामग्री और खराब क्वालिटी की वजह से सड़क सिर्फ तीन दिन में ही उखड़ने लगी। मामला सामने आने के बाद अब निगम आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है।
बताया जा रहा है कि रोड में आधा फिट तक के गड्ढे थे, जब सड़क बन रही थी तो लोगों को लग रहा था कि अब सड़क का निर्माण हो रहा है और गड्ढे से निजात मिलेगी। लेकिन 3 दिन में ही सड़क उखड़ गई।